जो रूट ने कप्तान एलेस्टेयर कुक और हसीब हमीद को जमकर सराहा

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने अपने कप्तान एलेस्टेयर कुक की तारीफ करते हुए उनकी कप्तानी की जमकर सराहना की है। उन्होंने कुक की कप्तानी को लेकर कहा है कि वह अभी आने वाले वर्षों के लिए भी इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। जो रूट ने कुक पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन कप्तान हैं और बचे हुए भारतीय दौरे पर उनसे और भी बेहतर करने की उम्मीद है। जो रूट ने एक प्रेस वार्ता में अपने कप्तान कुक की तारीफ करते हुए कहा "मेरे हिसाब से वर्तमान में वह बहुत बेहतर कर रहे हैं, वह बहुत पेशेवर और बहुत सुलझे हुए क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं, उनके जैसा धैर्य वास्तव में किसी के पास आसानी से नहीं मिलता है, मैं समझता हूँ कि अपने परिवार से ज्यादा दिनों तक दूर रहना भी काफी मुश्किल होता है, हमें भी टीम के लिए अपने अच्छे क्रिकेट का योगदान देने की ज़रुरत है " "कुक एक बेहतरीन कप्तान हैं, मैं ऐसा इसलिए कह सकता हूँ क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से अपनी टीम के लिए काफी कुछ किया है, बेशक वह एक प्रतिभाशली कप्तान हैं, वह आने वाले कुछ वर्षों तक भी इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं, अगर ईमानदारी से कहूं तो वह एक बेहतर इंसान हैं और मैं काफी खुश हूँ क्योंकि मैं भी अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूँ": जो रूट इसके बाद जो रूट ने अपनी टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ हसीब हमीद की भी तारीफ की। उन्होंने इंग्लैंड टीम के 19 वर्षीय क्रिकेटर हसीब हमीद के भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन पर्दापण को लेकर जमकर सराहना की। जो रूट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा " हसीब हमीद एक प्रयिभाशाली खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत की है, उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है" इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने हसीब हमीद को सलाह देते हुए कहा "मैं हमीद को सिर्फ इतनी ही सलाह दूंगा कि वह अब वापस काउंटी क्रिकेट की तरफ अपना रुख न करें बल्कि वह अपना ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ही केन्द्रित करें, यही उनके भविष्य के लिए बहुत बेहतर है" गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 8 दिसम्बर से मुंबई में खेला जाएगा।