इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज में अपने उम्मीदों को जीवित रखा। इस करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम की तारीफ की और उनके मुताबिक जिस तरह इंग्लैंड टीम ने कुलदीप यादव को खेला उसी ने मैच में अंतर पैदा किया। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "इस मैच में इंग्लैंड टीम हमसे बेहतर खेली। खासकर उन्होंने कुलदीप यादव को शानदार तरीके से खेला। पिछले मैच में कुलदीप के प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम ने उनके खिलाफ अच्छी तैयारी की, जिसका फायदा उन्हें इस मैच में मिला।" सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल सस्ते में आउट हुए। इसके बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के अहम योगदान के दम पर 148 का स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजों ने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए अच्छी गेंदबाजी तो की, लेकिन वो इंग्लैंड को जीतने से नहीं रोक पाए। अपनी टीम की बल्लेबाजी को विराट कोहली ने कहा, "हमने तीन विकेट काफी जल्द गंवा दिए थे और इसके बाद मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की और हमें खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया। हालांकि मुझे लगा था कि हमें 10 से 15 रन और बनाना चाहिए था। मेरे हिसाब से इस विकेट पर 148 का स्कोर बुरा नहीं था। हमें इस सीरीज को जीतना है, तो अगले मैच में हमें शानदार तरीके से वापसी करनी होगी। " भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा और दोनों ही टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। इसके अलावा भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि टीम के बल्लेबाज आखिरी मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे।