इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने पद से इस्तीफा दिया

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 59 टेस्ट मैचों में अपने देश की कप्तानी करने वाले कुक ने सभी को चौंकाते हुए अचानक ही कप्तानी से हटने का फैसला ले लिया। ऐसा अनुमान है कि जो रूट को इंग्लैंड का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। कप्तानी छोड़ने के बाद कुक ने कहा," पिछले 5 साल में इंग्लैंड की कप्तानी करना एक सम्मान की बात है। कप्तानी से हटना काफी मुश्किल भरा फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि यही सही समय है और ये टीम के लिए सही है। भारत के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने इस बारे में सोचा और तब जाकर ये फैसला लिया। मैं सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। साथ ही सभी कोच, सपोर्ट स्टाफ और इंग्लैंड के फैन्स का शुक्रिया अदा करता हूँ।" 2012 में इंग्लैंड की कप्तानी सम्भालने वाले कुक ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 और 2015 एशेज में जीत दिलाई। इसके अलावा उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में हराया। कुक के नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुक ने माइकल आर्थटन के सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ा था। एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स से अपने फैसले के बारे में चर्चा की और साथ ही उन्होंने डायरेक्टर एंड्रू स्ट्रॉस को भी ये जानकारी दे दी है कि वो इंग्लैंड के लिए आगे टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और अब वो इंग्लैंड के अगले कप्तान की जल्द ही घोषणा कर सकते हैं। एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 140 टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा उनके 11057 रन और 30 शतक भी इंग्लैंड की तरफ से रिकॉर्ड हैं। इंग्लैंड के कप्तान के तौर भी उनके सबसे ज्यादा शतक हैं और इंग्लैंड से इस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। अपनी कप्तानी के दौरान कुक को 2012 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और 2013 में आईसीसी का टेस्ट कप्तान भी नियुक्त किया था। इसके अलावा पिछले हफ्ते ही उन्हें बकिंघम पैलेस में CBE (कमांडर ऑफ़ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर) से सम्मानित किया गया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications