इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच सितंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में होगा। इसकी पृष्टि मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। सभी मुकाबले 21 से 30 सितंबर तक डर्बी में खेले जाएंगे।इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के साथ एक ट्राइ सीरीज की मेजबानी करने वाली थी। हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। जिसके बाद अब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक सभी मुकाबले बायो सिक्योर बबल में बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे।ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फॉलोवर का आंकड़ा पार करने वाले पहले एशियाई बने विराट कोहलीईसीबी वुमेंस क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेर कॉनर ने कहा कि कई महीनों की बातचीत और लगातार प्रयासों के बाद इस समर इंग्लैंड महिला टीम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। हम वेस्टइंडीज का आभार जताते हैं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्ते से इस दौरे के लिए लगातार हमारे साथ बातचीत की। वुमेंस क्रिकेट के लिए इससे बढ़िया कुछ और नहीं हो सकता है कि तीसरे टी20 मैच का प्रसारण बीबीसी और स्काई स्पोर्ट्स दोनों पर होगा। उम्मीद करती हूं कि इस इवेंट से कई नए फैंस महिला क्रिकेट टीम को मिलेंगे।CWI announces West Indies Women Tour of England 2020. #WIWomenRead More⬇️https://t.co/qP4NPwadlH— Windies Cricket (@windiescricket) August 25, 2020आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बाद सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में ही हुई थी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला गया था और उसके साथ ही क्रिकेट की वापसी भी हो गई थी। वहीं अब महिला क्रिकेट की शुरुआत भी इंग्लैंड से ही होगी और इस बार भी वेस्टइंडीज दूसरी टीम होगी। कोरोना के कारण अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप को भी रद्द कर दिया गया था।इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूलपहला टी20 - 21 सितंबरदूसरा टी20 - 23 सितंबरतीसरा टी20 - 26 सितंबरचौथा टी20 - 28 सितंबरपांचवा टी20 - 30 सितंबरEngland Women will be playing cricket this summer! 🙌 🏏— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर