खतरों के बाद भी इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज़ तय

क्रिकेट जगत में अभी हर तरफ टेस्ट और वनडे क्रिकेट की धूम मची हुई है। कई बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेलने में जुटी हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है तो न्यूजीलैंड अफ़्रीकी दौरे पर, वहीँ एक तरफ भारत वेस्टइंडीज़ दौरे पर है तो दूसरी तरफ पकिस्तान इंग्लैंड का दौरा कर रही है। मौजूदा दौर में चल रही इतनी सारी सीरीज़ के बीच एक सीरीज़ ऐसी भी है जिसके होने या न होने पर लम्बे समय से बहस चल रही है जिसकी वजह ढाका में हुआ जानलेवा हमला है। इन सब के बीच इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे की बात भी निकल कर फिर से सामने आई है, अक्टूबर में होने वाली इंग्लैंड और बांग्लादेश सीरीज़ पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) में अभी तक चर्चा चल रही है। इसी बीच इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) बांग्लादेश दौरे पर जाने के लिए खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बनाएगा। बांग्लादेश के ढाका में 1 जुलाई को हुए हमले की वजह से 22 लोगों की जान गई थी जिसके बाद इस दौरे के होने पर लगातार चर्चा चल रही थी जो अब जाकर ख़त्म हुई है। इंग्लैंड के पांच हफ़्तों वाले इस दौरे को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है और ये दौरे अपने समय पर यानी सितम्बर के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा। इस दौरे के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने खिलाड़ियों के साथ साथ इंलैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक और सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन को भी सूचना दे दी है। इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रू स्ट्रॉस के मीटिंग के बाद कहा “खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है जिसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और पीसीऐ भी इस फैसले का पूरा समर्थन करते नज़र आये। इस फैसले के बाद इंग्लिश टीम बांग्लादेश दौरे के लिए 30 सितम्बर को बांग्लादेश पहुंचेगी जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है।