इंग्लैंड की टीम इस साल अक्टूबर-नवम्बर में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी और इस दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों के अलावा एक टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेलेगी। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम 11 सालों में पहली बार श्रीलंका के पूरे दौरे के लिए जा रही है। 2007 में इंग्लैंड ने जहाँ एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी, वहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें श्रीलंका ने 1-0 से हराया था। इंग्लैंड ने श्रीलंका में आखिरी टेस्ट सीरीज 2011/12 में खेली थी और दो मैचों की वह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 2014-15 में इंग्लैंड ने सात मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा किया था और उस सीरीज में मेजबान टीम ने 5-2 से बाजी मारी थी। जहाँ तक टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात है, तो इंग्लैंड ने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है और वर्ल्ड टी20 2012 के उस मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया था। अक्टूबर-नवम्बर वाले दौरे की शुरुआत 10 अक्टूबर को दाम्बुला में एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से होगी। दूसरा एकदिवसीय 13 अक्टूबर को दाम्बुला में ही खेला जाएगा। तीसरा एकदिवसीय 17 अक्टूबर को और चौथा एकदिवसीय 20 अक्टूबर को पल्लेकेले में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 23 अक्टूबर को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय 27 अक्टूबर को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 6 नवम्बर से होगी और पहला टेस्ट गॉल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 14 नवम्बर से पल्लेकेले और तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 23 नवम्बर से सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में खेला जाएगा। हालाँकि श्रीलंका में नवम्बर में सीरीज होने के कारण बारिश का प्रभाव जरुर देखने को मिलेगा। इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम: पहला एकदिवसीय: 10 अक्टूबर, दाम्बुला दूसरा एकदिवसीय: 13 अक्टूबर, दाम्बुला तीसरा एकदिवसीय: 17 अक्टूबर, पल्लेकेले चौथा एकदिवसीय: 20 अक्टूबर, पल्लेकेले पांचवां एकदिवसीय: 23 अक्टूबर, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो एकमात्र टी20: 27 अक्टूबर, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो पहला टेस्ट: 6-10 नवम्बर, गॉल दूसरा टेस्ट: 14-18 नवम्बर, पल्लेकेले तीसरा टेस्ट: 23-27 नवम्बर, एसएससी, कोलंबो