पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे की धमाकेदार शुरुआत की। मेहमान टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 75 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान का लॉर्ड्स पर जीतने का लंबे समय का सपना पूरा हुआ। इंग्लैंड की दूसरी पारी 207 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्तान के स्टार रहे यासिर शाह जिन्होंने टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने के बहुत करीब पहुंच गए हैं। शाह के 13 टेस्ट में 86 विकेट हो गए हैं। मोहम्मद आमिर ने भी 6 वर्ष के बाद टेस्ट क्रिकेट में अच्छी वापसी की है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में कुल तीन विकेट लिए और दर्शाया कि वह बल्लेबाज को किस हद तक परेशान कर सकते हैं। इस टेस्ट मैच के दौरान बने दिलचस्प आंकड़े :
- पाकिस्तान उस टेस्ट में कभी भी नहीं हारा, जिसमें मिस्बाह ने शतक जमाया हो।
- यह पहला टेस्ट है, जिसमें मिस्बाह शून्य पर आउट हुए और पाकिस्तान टेस्ट जीता।
- क्रिस वोक्स एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट और वन-डे दोनों में एक पारी में 6 विकेट लिए।
- क्रिस वोक्स विश्व के चौथे खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते समय 200 से अधिक गेंदों का सामना किया। अन्य तीन खिलाड़ी हैं, माइकल बेवन, चामिंडा वास और एलन बॉर्डर।
- इस टेस्ट में सात बल्लेबाज 40-50 रन के बीच आउट हुए। टेस्ट इतिहास में यह संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। 1989 में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले मैच में 8 बल्लेबाज 40-50 रन के बीच आउट हुए थे, जो सर्वश्रेष्ठ है।
- लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने यासिर शाह। वह लॉर्ड्स टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले पहले कलाई मोड़ने वाले स्पिनर भी बने।
- यासिर शाह ने 141 रन देकर 10 विकेट लिए जो कि लॉर्ड्स पर पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लेग स्पिनर ने 1996 में वकार यूनिस 154/8 के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसने लॉर्ड्स पर महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
- इंग्लैंड ने पांच ओवर के भीतर 12 रन के अंतराल में अपने आखिरी चार विकेट गंवाए।
- पाकिस्तान की लॉर्ड्स पर 20 साल में यह पहली जीत है।
- मिस्बाह ने टेस्ट कप्तान के रूप में 21वां मैच जीता। उन्होंने 48 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया और 21 मैच जीते। उनका जीत प्रतिशत 48।84 का रहा।
- टेस्ट में 21वां मौका रहा जब दो गेंदबाजों ने एक ही टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और यासिर शाह दोनों ने टेस्ट में 10 विकेट लिए।
- 86 विकेट लिए यासिर शाह ने 13 टेस्ट में। यह किसी भी गेंदबाज द्वारा 13 टेस्ट में लिए गए सर्वश्रेष्ठ विकेट हैं।
- स्टुअर्ट ब्रॉड ने 350 टेस्ट विकेट पूरे किए। अब उनके 351 टेस्ट विकेट हो गए हैं। वह 350 विकेट लेने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज बने। उनसे पहले इयान बोथम और जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
Edited by Staff Editor