पाकिस्तान के हाथो लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद मेज़बान इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है, पहले बल्लेबाज़ों ने पहाड़ जैसा रन खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का दम निकाल दिया। तीसरे दिन 57/4 से आगे खेलते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़ों से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को राहत सिर्फ़ बारिश से ही मिल रही थी। बारिश लगातार आंख मिचौली खेल रही थी और इसका फ़ायदा इंग्लिश सीम गेंदबाज़ भी उठा रहे थे। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स (4/67) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को बैकफ़ुट पर डाल दिया था। एक वक़्त पाकिस्तान के 8 विकेट महज़ 119 रन पर गिर गए थे, लग रहा था यहां से पाकिस्तानी टीम 125 का आंकड़ा भी शायद ही छू पाए। लेकिन साहसी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने हिम्मत नहीं हारी और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। मिस्बाह का शानदार साथ निभा रहे थे वहाब रियाज़ इन दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 60 रनो की साझेदारी ने इंग्लिश गेंदबाज़ों को थोड़ा परेशान ज़रूर किया, लेकिन समय की कोई कमी नहीं थी। मिस्बाह का शिकार मोइन अली ने किया, उन्होंने आउट होने से पहले 114 गेंदो पर 42 रन बनाए। इसके बाद मोइन अली ने वहाब रियाज़ को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए पाकिस्तान को 198 रनों पर ढेर कर दिया था। इंग्लैंड के पास 391 रनों की विशाल बढ़त हासिल थी, लेकिन कुक ने पाकिस्तान को फ़ॉलोऑन नही कराने का फ़ैसला किया। जिसने सभी को हैरान कर दिया, और दोबारा बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। बारिश लगातार हो रही थी और खेल में बाधा डाल रही थी। दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुक़सान पर 98 रन बना लिए हैं। कप्तान अलेस्टेयर कुक (49*) और जो रूट (23*) क्रीज़ पर मौजूद हैं। दूसरी पारी में इंग्लैंड को एकमात्र नुक़सान एलेक्स हेल्स (24) के रूप में हुआ है, जिन्हें आमिर ने शिकार बनाया। मेज़बान टीम के पास अभी 489 रनों की बढ़त हासिल है और 9 विकेट हाथ में हैं जबकि दो दिन का खेल बाक़ी है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 589/8 घोषित (रूट 254, रियाज़ 3/106) पाकिस्तान पहली पारी 198/10 (मिस्बाह 52, वोक्स 4/67) इंग्लैंड दूसरी पारी 98/1 (कुक 49*, आमिर 1/36)