शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट के फाइनल में वॉस्टरशायर रैपिड्स ने ससेक्स शार्क्स को 5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। इससे पहले शनिवार को ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए, जिसमें वॉस्टरशायर ने लंकाशायर लाइटनिंग को 20 रन से और ससेक्स ने समरसेट को 35 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वॉस्टरशायर की तरफ से सेमीफाइनल और फाइनल में बेन कॉक्स बल्ले से हीरो रहे और उन्हें दोनों मैचों में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। फाइनल में सक्सेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और लॉरी इवांस के 52 रनों की मदद से 157/6 का स्कोर बनाया। ससेक्स के लिए ल्यूक राइट ने भी 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वॉस्टरशायर के कप्तान मोईन अली ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। 158 के लक्ष्य के जवाब में वॉस्टरशायर को मोईन अली (41) और जो क्लार्क (33) ने 61 रनों की तेज़ शुरुआत दी, हालाँकि इसके बाद ससेक्स ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच बेन कॉक्स ने 27 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेलकर टीम को 19वें ओवर में ही 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इससे पहले सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉस्टरशायर ने मैन ऑफ़ द मैच बेन कॉक्स के नाबाद 55 (34 गेंद) और कप्तान मोईन अली के 41 (21 गेंद) की तेज़ पारियों की बदौलत 169/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कीटन जेनिंग्स के नाबाद 51 रनों के बावजूद लंकाशायर की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 149/9 का स्कोर ही बना सकी। पैट्रिक ब्राउन ने 21 रन देकर चार और मोईन अली ने 16 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने ल्यूक राइट के धुआंधार 92 (53 गेंद) और डेविड वीजा के ताबड़तोड़ 52 (29 गेंद) की बदौलत 202//8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। राइट और डेविड वीजा ने चौथे विकेट के लिए 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और जेरोम टेलर (4/20) के बेहतरीन प्रदर्शन को बेकार कर दिया। बड़े लक्ष्य के जवाब में समरसेट की टीम 20 ओवर में 167/8 का स्कोर ही बना सकी। टॉम एबेल और कोरी एंडरसन ने 48-48 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम लो जीत तक नहीं ले जा सके। ससेक्स के जोफ्रा आर्चर ने 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए। ससेक्स शार्क्स के लॉरी इवांस ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 614 रन (15 मैच, 7 अर्धशतक, 96 सर्वाधिक स्कोर) बनाये, वहीं वॉस्टरशायर के पैट्रिक ब्राउन ने सबसे ज्यादा 31 विकेट (16 मैच, 4/21 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) लिए। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 15 शतक लगे, जिसमें सरे के आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा दो शतक लगाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में चार गेंदबाजों में एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।