इंग्लैंड की दूसरे टी20 में जबरदस्त जीत, सलामी बल्लेबाज ने खेली बेहतरीन धुआंधार पारी

England v Australia - Women
England v Australia - Women's Ashes: 2nd Vitality IT20

इंग्लैंड ने वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes Series) के दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 8 विकेट खोकर 183 रन ही बना पाई। डेनियल व्याट को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत काफी अच्छी रही। डेनियल व्याट और सोफिया डंकले की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 57 रनों की साझेदारी की। सोफिया डंकले ने 19 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके बाद नताली सीवर ने भी 23 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाईं। डेनियल व्याट एक छोर पर टिकी रहीं। उन्होंने सिर्फ 46 गेंद पर 13 चौके की मदद से 76 रन बनाए। निचले क्रम में सोफी एक्लेस्टोन ने 12 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट लिए।

एलिस पेरी की धुआंधार पारी गई बेकार

टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी काफी अच्छी रही। एलिसा हीली और बेथ मूनी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 59 रनों की साझेदारी की। एलिसा हीली ने 19 गेंद पर 37 रन बनाए और बेथ मूनी ने 25 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद 96 रन तक 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद एलिस पेरी ने निचले क्रम में पारी को संभाला। उन्होंने 27 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और एलिस पेरी ने 2 छक्के लगा भी दिए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now