England vs India, 1st Test: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ और स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 285/9 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट (80) और जॉनी बैर्स्टो (70) ने अर्धशतक लगाया, वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। दूसरे दिन भारत की निगाहें इंग्लैंड को 300 से पहले ऑल आउट करने पर होगी। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # इंग्लैंड की टीम 1000 टेस्ट खेलने वाली पहली टीम बनी। ऑस्ट्रेलिया (812) दूसरे, वेस्टइंडीज (535) तीसरे और भारत (523) चौथे स्थान पर है। # जो रुट ने अपने 70वें टेस्ट की 127वीं पारी में 6000 रन पूरे किये। दिन के हिसाब से जो रुट (2058) सबसे तेज़ 6000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने एलिस्टेयर कुक (2168) का रिकॉर्ड तोड़ा। # जो रुट ने अपना 41वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। भारत के खिलाफ रुट ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने हर मैच में कम से कम 50 का स्कोर जरूर बनाया है। इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। # रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट सीरीज का पहला विकेट लिया। इससे पहले भारत की तरफ से टेस्ट सीरीज का पहला विकेट लेने वाले आखिरी स्पिनर अनिल कुंबले थे। उन्होंने 2007 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के फिल जैक्स को आउट किया था। # रविचंद्रन अश्विन ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन 60 रन देकर चार विकेट लिए। एशिया के बाहर टेस्ट के पहले दिन यह भारत के किसी भी स्पिनर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रिकॉर्ड भगवत चंद्रशेखर (6/94 vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1976) के नाम दर्ज़ है। # जॉनी बैर्स्टो ने अपना 18वां अर्धशतक लगाया। भारत के खिलाफ यह उनका चौथा अर्धशतक है। # एलिस्टेयर कुक अपना 157वां टेस्ट खेल रहे हैं और सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में वो अब सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने एलन बॉर्डर (156) का रिकॉर्ड तोड़ा। # भारत और इंग्लैंड के बीच यह 118वां टेस्ट है। इंग्लैंड ने अभी तक 43 और भारत ने 25 टेस्ट जीते हैं। 49 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications