भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के 287 के जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 149 रनों की बदौलत 274 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 9/1 का स्कोर बना लिया और उनकी बढ़त 22 रनों की हो गई है। तीसरे दिन भारत की नज़रें मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने अपना 22वां शतक लगाया। यह इंग्लैंड में उनका पहला और कप्तान के तौर पर 15वां शतक है। # कोहली अब सात देशों में टेस्ट शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड से पहले उन्होंने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाया है। # विजय हज़ारे, नवाब पटौदी, अजित वाडेकर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बाद इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर अपनी ही पहली पारी में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने। # बेन स्टोक्स ने 43वें टेस्ट में अपना 100वां विकेट लिया। इसके साथ ही वो टोनी ग्रेग, इयान बॉथम, एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद 2500 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पांचवें ऑलराउंडर बने। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड शाकिब अल हसन (37 टेस्ट) के नाम है। # मुरली विजय और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े और इंग्लैंड में यह किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी की 2011 के बाद पहली अर्धशतकीय साझेदारी है। इससे पहले गौतम गंभीर और अभिनव मुकुंद ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 63 रन जोड़े थे। # विराट कोहली और उमेश यादव ने 10वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। # 51 साल बाद इंग्लैंड में किसी भारतीय स्पिनर ने नई गेंद से गेंदबाजी की। अश्विन ने यह रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 1967 में एजबेस्टन में ही बिशन सिंह बेदी ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # अपने 157 टेस्ट मैचों के करियर में एलिस्टेयर कुक पहली बार दोनों पारियों में बोल्ड हुए। अश्विन ने उन्हें दोनों पारियों में आउट किया।