विदर्भ के लिए खेलने वाले रजनीश गुरबानी ने अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी का ख़िताब जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने अहम मौकों पर 12 विकेट लेकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। इसके अलावा वह रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हैट-ट्रिक बनाने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने। उन्होंने 2017-2018 रणजी सीज़न में विदर्भ की ओर से खेलते हुए कुल 39 विकेट लिए थे। उनकी प्रतिभा को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में उनका ना चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Edited by Staff Editor