ENGvIND 2018: वो 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो शायद भारत के ख़िलाफ़ अपनी सरज़मीं पर आख़िरी सीरीज़ खेल रहे हैं

भारत और इंग्लैंड ने कई कामयाब टेस्ट क्रिकेटरों को जन्म दिया है। कुछ सचिन तेंदुलकर बनकर सामने आए और विश्व क्रिकेट में अपने नाम का परचम लहराया। हांलाकि क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि भारत ने इस खेल को खुली बाहों से अपनाया है। जब इंग्लैंड में हिंदुस्तानियों और अंग्रेज़ों की बीच क्रिकेट मैच होता है, तब इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक ज़्यादा संख्या में स्टेडिम आते हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि मैच इंग्लैंड में न होकर भारत में चल रहा है। आगामी इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज़ दोनों टीम के लिए बेहद अहम है, दोनों तरफ के कप्तानों ने जमकर तैयारी शुरू कर दी है। दोनों ही दल एक नई शुरुआत करना चाहते हैं, वो इस बात को भुला देना चाहते हैं कि इससे पहले की सीरीज़ में क्या हुआ है। भारत की कोशिश रहेगी कि वो पिछले इंग्लैंड दौरे में मिली हार से उबरते हुआ आगे बढ़ा जाए। पिछली हार की वजह से टीम इंडिया पर दबाव थोड़ा ज़्यादा रहेगा। इंग्लैंड भी टीम इंडिया को हल्के में लेने के मूड में नहीं दिख रही है। .इस सीरीज़ में इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो शायद अपनी सरज़मीं पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी द्विपक्षीय सीरीज़ खेल रहे हैं। #3 स्टुअर्ट ब्रॉड 32 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड अभी भी भारत के ख़िलाफ़ भविष्य में सीरीज़ खेलने के लिए तैयार हैं, जिस तरह का उन पर दबाव है, और जिस हिसाब से वो हमेशा चोटिल हो रहे हैं, ऐसे में वो शायद ही भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड में आने वाले सालों में सीरीज़ खेलने का मन बनाएंगे। ब्रॉड हमेशा भारतीय फ़ैंस की यादों में रहेंगे क्योंकि साल 2007 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 उनकी लगातर 6 गेंद में युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे। ब्रॉड आज इंग्लैंड की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज़्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सीरीज़ में ब्रॉड की कोशिश रहेगी कि वो बढ़ियां प्रदर्शन करें, क्योंकि शायद वो अपने घर में टीम इंडिया के ख़िलाफ़ आख़िरी सीरीज़ खेल रहे हैं। #2. एलिस्टेयर कुक अगर एलिस्टेयर कुक क इंग्लैंड का महानतम कप्तान कहा जाए तो शायद ग़लत नहीं होगा, वो विस्फोटक बल्लेबाज़ नहीं हैं, कुक अपने ही अंदाज़ से खेलने के लिए जाने जाते हैं। आज वो टेस्ट क्रिकेट में 12 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं, ये उनकी महानता की गवाही देता है। वो किसी भी हालात में बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं। वो अब तक 156 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, आज भी वो अपनी टीम की जान हैं। जब उनका बल्ला बोलता है तब इंग्लैंड के बाक़ी खिलाड़ियों के लिए मैच आसान हो जाता है। कुक फ़िलहाल 33 साल के हो चुके हैं ऐसे में शायद वो भारत के ख़िलाफ़ अपने देश में आख़िरी सीरीज़ खेल रहे हों। अगर ऐसा है, तो वो इस सीरीज़ को जीत के साथ ख़त्म करना चाहेंगे। #1 जेम्स एंडरसन जेम्स एंडरसन अब तक टेस्ट क्रिकेट में 540 विकेट हासिल कर चुके हैं, इस बात से ये साबित होता है कि वो इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। वो अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। उनके करियर में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है, वो कई बार चोट के भी शिकार हुए, लेकिन इन परेशानियों से आगे निकल कर उन्होंने अपना मुकाम बनाया है। एंडरसन जल्द ही 36 साल के हो जाएंगे ऐसे उनसे आने वाले सालों में भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेलने की उम्मीद करना बेमानी होगा। लेखक- सौरभ गांगुली अनुवादक- शारिक़ुल होदा