लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है। हालांकि, पांच मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए चौथा और पांचवां टेस्ट बहुत अहम होगा। घरेलू क्रिकेट में मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद सिराज जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता इन्हें इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में आज़माने के इच्छुक होंगे। ऐसे में वर्तमान भारतीय के कुछ खिलाड़ियों को अंतिम दो टेस्ट मैचों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आइये ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें जिनको आगामी दो टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है: दिनेश कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कार्तिक की वापसी एक सनसनी से कम नहीं थी। निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज़ को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए साहा के प्रतिस्थापन के रूप में टीम में चुना गया था। रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में रनों का ढेर लगाने के बाद दिनेश कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की, लेकिन वह टेस्ट सीरीज में अबतक बुरी तरह विफल रहे हैं। तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी चार पारियों में केवल 21 रन बनाए हैं और दो बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग भी कुछ खास नहीं रही है। मुरली विजय मुरली विजय से इस टेस्ट सीरीज़ में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। विजय ने अपनी चार पारियों में केवल 26 रन बनाए हैं और स्विंग होती गेंदों के खिलाफ उन्होंने संघर्ष किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विदेशी परिस्थितियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और उनका कुल औसत 40 से नीचे गिर गया है। यद्यपि उनके पास कवर-ड्राइव खेलने की ज़बरदस्त क्षमता है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले दो मैचों की अपनी चार पारियों में वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं। उनकी गिरती फॉर्म की वजह से ही तीसरे टेस्ट में विजय को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह पर शिखर धवन को तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में चुना गया और उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।शिखर धवन अगले दो टेस्ट मैचों में भी सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते रहेंगे। ऐसे में, 34 वर्षीय मुरली विजय को बेहद अहम अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। लोकेश राहुल 'भारतीय क्रिकेट का भविष्य' कहे जाने वाले लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में भी अपना सर्वोत्तम खेल दिखाया था, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। दूसरे टेस्ट में राहुल ने इंग्लिश आउटविंगर्स को रोकने के लिए अपनी बल्लेबाज़ी शैली में कुछ परिवर्तन किये थे लेकिन इसकी वजह से उन्हें अंदर आती हुए गेंद का सामना करने में परेशानी हुई। राहुल के बल्ले और पैड के बीच में काफी गैप होने के कारण उन्हें दोनों बार अपना विकेट गंवाना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन को आखिरी दो टेस्ट मैचों में कर्नाटक के इस बल्लेबाज़ को बाहर बैठाना पड़ सकता है। लेखक: हरशथ प्रभु अनुवादक: आशीष कुमार