भारतीय क्रिकेट टीम का 3 जुलाई से इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन एकदिवसीय और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया का पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ करने वाली इंग्लैंड अभी पूरी तरह से फॉर्म में दिखाई दे रही है और टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। लेकिन भारतीय टीम के हौसले भी कम बुलंद नहीं है। इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया अपना बेस्ट देने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को इस दौरान खेलने वाले एकदिवसीय मैचों में पहला 12 जुलाई, दूसरा 14 जुलाई और तीसरा 17 जुलाई को खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम के चार खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं उन चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।
#4 युज़वेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के काफी मेहनती गेंदबाजों में से एक हैं और सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं। युजवेंद्र चहल लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और विरोधी खेमे को अपनी स्पिन गेंदबाजी से हैरान कर देने के लिए काफी है। वहीं युजवेंद्र चहल अपनी धैर्यपूर्ण गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में युजवेंद्र चहल अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखा सकते हैं। 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय पदार्पण करने वाले युजवेंद्र चहल ने अभी तक 23 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और 21.83 की औसत से 43 विकेट हासिल करने में सफल हुए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5/22 रहा है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ युजवेंद्र चहल का बेस्ट फीगर टी20 मुकाबले में 6/25 है। ऐसे में चहल एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
#3 हार्दिक पांड्या
वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या अपने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर जगह बनाए हुए हैं। हार्दिक पांड्या गेंद के साथ ही बल्ले से भी शानदार खेल दिखाने में माहिर हैं। पांड्या जहां एकदिवसीय क्रिकेट में 10 ओवर डालने की क्षमता रखते हैं तो बल्लेबाजी के दौरान लंबे शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने का माद्दा भी उनमें भरपूर है। वहीं अपनी फुर्ती के चलते वो टीम के बढ़िया फील्डरों में भी शुमार हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 38 मैचों में 29.90 की औसत से 628 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही 39 विकेट भी हार्दिक पांड्या अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजकर उनकी लंबी बल्लेबाजी भी देख सकती है। साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ऐसे में हार्दिक इंग्लैंड की परिस्थितियों से भी काफी हद तक वाकिफ हैं और वो इस सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन दिखा सकते हैं।
#2 कुलदीप यादव
कुलदीप यादव टीम इंडिया के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं। अपनी कलाई के दम पर कुलदीप यादव बल्लेबाजों को आसानी से चकमा देने की क्षमता रखते हैं। कुलदीप यादव मैदान पर दोनों तरीकों से गेंद को टर्न करा सकते हैं और उनकी गेंदबाजी में टर्न भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं कुलदीप यादव चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज है जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा दर्ज है। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में हैट्रिक हासिल कर इतिहास कायम किया था। कुलदीप यादव अपनी गुगली से किसी भी तरह की पिच पर गेंद में टर्न पैदा करने में माहिर हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 23 जून 2017 में अपना एकदिवसीय डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने अभी तक खेले गए 19 मैचों में 19.21 की औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं। युजवेंद्र चहल के साथ उनकी स्पिन जोड़ी टीम इंडिया के लिए काफी कारगर तो विरोधी खेमे के लिए काफी घातक साबित हो रही है। अपनी गेंदबाजी में बदलाव के चलते कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना हुनर दिखा सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं।
#1 शिखर धवन
टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में शिखर धवन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले सत्र में ही शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर फॉर्म में हैं तो अर्धशतक को आसानी से शतक में बदल सकते हैं। टेस्ट मैच के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भी शिखर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दे सकते हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन काफी मायनों में सफल हैं। शिखर धवन ने अभी तक 102 एकदिवसीय मैचों में 45.90 की औसत से 4361 रन स्कोर किए हैं। इनमें से 14 मैचों में 71.33 की औसत से 856 रन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे के दौरान शिखर धवन इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं शिखर धवन इंग्लैंड में साल 2013 और साल 2017 में खेली गई दो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। लेखक: अमेय वैद्य अनुवादक: हिमांशु कोठारी