#3 हार्दिक पांड्या
वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या अपने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर जगह बनाए हुए हैं। हार्दिक पांड्या गेंद के साथ ही बल्ले से भी शानदार खेल दिखाने में माहिर हैं। पांड्या जहां एकदिवसीय क्रिकेट में 10 ओवर डालने की क्षमता रखते हैं तो बल्लेबाजी के दौरान लंबे शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने का माद्दा भी उनमें भरपूर है। वहीं अपनी फुर्ती के चलते वो टीम के बढ़िया फील्डरों में भी शुमार हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 38 मैचों में 29.90 की औसत से 628 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही 39 विकेट भी हार्दिक पांड्या अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजकर उनकी लंबी बल्लेबाजी भी देख सकती है। साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ऐसे में हार्दिक इंग्लैंड की परिस्थितियों से भी काफी हद तक वाकिफ हैं और वो इस सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन दिखा सकते हैं।