#2 कुलदीप यादव
कुलदीप यादव टीम इंडिया के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं। अपनी कलाई के दम पर कुलदीप यादव बल्लेबाजों को आसानी से चकमा देने की क्षमता रखते हैं। कुलदीप यादव मैदान पर दोनों तरीकों से गेंद को टर्न करा सकते हैं और उनकी गेंदबाजी में टर्न भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं कुलदीप यादव चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज है जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा दर्ज है। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में हैट्रिक हासिल कर इतिहास कायम किया था। कुलदीप यादव अपनी गुगली से किसी भी तरह की पिच पर गेंद में टर्न पैदा करने में माहिर हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 23 जून 2017 में अपना एकदिवसीय डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने अभी तक खेले गए 19 मैचों में 19.21 की औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं। युजवेंद्र चहल के साथ उनकी स्पिन जोड़ी टीम इंडिया के लिए काफी कारगर तो विरोधी खेमे के लिए काफी घातक साबित हो रही है। अपनी गेंदबाजी में बदलाव के चलते कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना हुनर दिखा सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं।