#1 शिखर धवन
टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में शिखर धवन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले सत्र में ही शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर फॉर्म में हैं तो अर्धशतक को आसानी से शतक में बदल सकते हैं। टेस्ट मैच के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भी शिखर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दे सकते हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन काफी मायनों में सफल हैं। शिखर धवन ने अभी तक 102 एकदिवसीय मैचों में 45.90 की औसत से 4361 रन स्कोर किए हैं। इनमें से 14 मैचों में 71.33 की औसत से 856 रन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे के दौरान शिखर धवन इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं शिखर धवन इंग्लैंड में साल 2013 और साल 2017 में खेली गई दो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। लेखक: अमेय वैद्य अनुवादक: हिमांशु कोठारी