#4 अम्बाती रायुडू
टीम में अम्बाती रायुडू का चयन इस बार भी किया गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए वह टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। टीम को विजेता बनाने में रायुडू के बल्ले ने भी अहम योगदान दिया था। इसी प्रदर्शन की वजह से उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ था। पिछले इंग्लैंड दौरे में भी रायुडू ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहां उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था। उन दो मैच में अर्धशतकीय पारी समेत रायडू के बल्ले से कुल 117 रन निकले थे।
Edited by Staff Editor