#1 स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी पिछले इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी वनडे या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला जबकि वह टेस्ट मैच में मिले मौके को भुना नहीं पाए और पूरी तरह फेल रहे। उसके बाद से उनके करियर का ग्राफ काफी तेजी से नीचे गिरा और उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी आ गई। हार्दिक पांड्या के टीम में आने के बाद वह पूरी तरह टीम से बाहर हो गए। आईपीएल में भी बिन्नी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके बावजूद बिन्नी घरेलू मैचों में बिन्नी कर्नाटक टीम का अहम हिस्सा हैं और टीम की जीत में उनका काफी योगदान रहता है। अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की राह मुश्किल ही दिखती है। लेखक- अानंद मुरलीधरण अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor