इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं जबकि भारत ने केवल 1। भारतीय टीम को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज़ में स्कोर 2-1 कर दिया। ऐसे में चौथा और पांचवां टेस्ट भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। चौथा टेस्ट साउथेम्प्टन में 31 अगस्त (गुरुवार) को शुरू होने वाला है। इसमें दोनों टीमें जीत की दावेदार होंगी लेकिन आइये जानते हैं ऐसे पांच प्रमुख कारण जिनकी वजह से भारत यह मैच जीत सकता है और सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर सकता है: चौथे और पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी शीर्ष क्रम का योगदान किसी भी टीम के लिए एक मैच जीतने के लिए सबसे ज़रूरी होती है, सलामी बल्लेबाज़ों की सांझेदारी। इस बात को ध्यान में रखते भारत के पास शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट में, दोनों सलामी बल्लेबाज आत्मविश्वास से खेले हैं और एंडरसन और ब्रॉड को उन्होंने नई गेंद से कोई कमाल दिखाने का मौका नहीं दिया। दोनों ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआती देते हुए 60 से ज़्यादा रनों की सांझेदारी की। एक अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों में यह क्षमता है कि वह इसको बड़े स्कोर में तब्दील कर सकें। ऐसे में चौथे टेस्ट में भी भारतीय प्रशंसक इस जोड़ी से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दें।अजिंक्य राहणे का फॉर्म में आना मध्य क्रम के शानदार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे के बिना भारतीय टीम का कोई भी विदेशी दौरा अधूरा लगता है। उन्होंने हमेशा विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रहाणे को टीम में शामिल ना किये जाने से सभी क्रिकेट प्रशंसक हैरान थे। लेकिन इंग्लैंड दौरे में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया, हालाँकि वह वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उन्होंने टेस्ट में वापसी की और तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई। रहाणे का सही समय पर फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है और चौथे टेस्ट में वह निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।हार्दिक पांड्या का ऑल-राउंडर प्रदर्शन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नॉटिंघम टेस्ट में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन इस मैच से टीम इंडिया के काफी कुछ सकारात्मक भी रहा। इन सबमें हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। तीसरे टेस्ट से पहले पांड्या ने इस टेस्ट सीरीज़ में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन तीसरे टेस्ट में पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में चौथे टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन भारत की जीत में बेहद अहम होगा।स्लिप कैचिंग इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही थी। खासकर स्लिप में खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े थे, जिसकी वजह से दोनों टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में स्लिप में गया हर कैच खिलाड़ियों ने पकड़ा और भारत ने एक आसान जीत दर्ज की। ऐसे में चौथे टेस्ट में भी भारत को अच्छी फील्डिंग दिखानी होगी। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट में रिकार्ड 7 कैच पकड़े थे। वहीं केएल राहुल ने स्लिप में शानदार फील्डिंग की थी। लेखक: आर विश्वनाथ अनुवादक: आशीष कुमार