मध्य क्रम के शानदार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे के बिना भारतीय टीम का कोई भी विदेशी दौरा अधूरा लगता है। उन्होंने हमेशा विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रहाणे को टीम में शामिल ना किये जाने से सभी क्रिकेट प्रशंसक हैरान थे। लेकिन इंग्लैंड दौरे में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया, हालाँकि वह वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उन्होंने टेस्ट में वापसी की और तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई। रहाणे का सही समय पर फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है और चौथे टेस्ट में वह निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
Edited by Staff Editor