भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नॉटिंघम टेस्ट में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन इस मैच से टीम इंडिया के काफी कुछ सकारात्मक भी रहा। इन सबमें हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। तीसरे टेस्ट से पहले पांड्या ने इस टेस्ट सीरीज़ में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन तीसरे टेस्ट में पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में चौथे टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन भारत की जीत में बेहद अहम होगा।
Edited by Staff Editor