इस साल इंग्लैंड की टीम को भारत की मेजबानी करनी है। टीम इंडिया जून के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। वहां सीरीज की शुरुआत सीमित ओवर क्रिकेट से होगी और बाद में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड के हरफनमोला ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। ब्रिस्टल में हुई मारपीट की घटना पर सुनवाई के लिए स्टोक्स को जाना पड़ेगा और यह 5 से 6 दिन तक चलेगी इसलिए 9 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में वे नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और वीडियो कॉल के जरिये पहचान पुख्ता कराने के लिए वे उपस्थित भी हुए थे। गौरतलब है कि ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब में व्यक्ति से मारपीट के आरोप में उन्हें दोषी माना गया था और इस वजह से वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से वंचित रह गए थे। उनके साथ जेसन रॉय पर भी केस दर्ज हुआ था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाने के बाद उन्हें कीवी टीम के खिलाफ पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिला जहां गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इस मामले की सुनवाई ब्रिस्टल के क्राउन कोर्ट में होनी है और प्रक्रिया में कुछ दिन लगने की वजह से टेस्ट मैच में उनकी उपस्थिति पर असर पड़ना लाजिमी है। अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स खेलेंगे। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के बाद उन्हें आईपीएल में भी शिरकत करना है। आईपीएल में उन्हें इस बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ ए खेलना है। पिछले साल स्टोक्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट का प्रतिनिधित्व किया था। बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टीम का एक अहम हिस्सा माना जाता है। उनके नहीं खेलने से इंग्लैंड टीम की मजबूती कुछ हद तक प्रभावित जरुर होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड स्टोक्स के बिना कैसे खेल का प्रदर्शन करता है अथवा उनकी सुनवाई की तारीख में कोई बदलाव किया जाता है।