इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 118 रनों से हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 292 रन बनाये थे और मेजबानों को 40 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 423/8 के स्कोर पर पारी घोषित की और भारत के सामने जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से चौथी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। भारतीय टीम 345 रन बनाकर ऑल आउट हुई और 118 रनों से मैच गंवाया। इंग्लैंड ने अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक, एलिस्टेयर कुक को उनके आखिरी टेस्ट में यादगार विदाई दी और इसमें सबसे बड़ा योगदान खुद कुक का ही रहा। पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाने वाले कुक को उनके आखिरी मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (5 मैच, 593 रन) और इंग्लैंड के सैम करन (4 मैच, 272 रन, 11 विकेट) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पहला सत्र: 464 के असंभव से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के स्कोर 58/3 से आगे खेलते हुए भारत ने आखिरी दिन लंच तक 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक लगाया और लंच के समय वह 108 बनाकर नाबाद थे। राहुल ने चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (37) के साथ 118 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 120 के स्कोर पर रहाणे के आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। रहाणे को मोईन अली ने चलता किया। इसके बाद पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी खाता खोलने बिना ही बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए और भारत का स्कोर 121/5 हो गया। इसके बाद राहुल ने ऋषभ पंत (12*) के साथ टीम को छठा झटका नहीं लगने दिया और लंच तक उनके साथ 46 रन जोड़ लिए थे। आखिरी दिन पहले सत्र में भारत ने 27 ओवरों में दो विकेट के नुक़सान पर 109 रन बनाये। दूसरा सत्र: लंच के बाद आखिरी दिन केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी जारी रही और ऋषभ पंत ने उनका बखूबी साथ दिया। चाय के समय भारतीय टीम का स्कोर 75 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 298 था और दूसरे सत्र में भारत ने 30 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 131 रन बनाये। राहुल के बाद ऋषभ पंत ने भी अपना पहला शतक जड़ा और इंग्लैंड में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने। राहुल (142*) और ऋषभ (101*) के बीच दूसरे सत्र के अंत तक 177 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और आखिरी सत्र में भारत को 30 ओवर में जीत के लिए 166 रनों की जरूरत थी। तीसरा सत्र: पहले दो सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। चाय के समय के स्कोर 298/5 के बाद भारतीय टीम 94.3 ओवर में 345 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिए 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई, लेकिन राहुल के 149 के स्कोर पर आउट होने के बाद अगले 20 रन में बचे हुए सभी विकेट गिर गए। 325/5 से स्कोर 345/10 हो गया और इंग्लैंड ने 118 रनों की शानदार जीत के साथ एलिस्टेयर कुक को बेहतरीन विदाई दी। राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत 114, रविंद्र जडेजा 13, इशांत शर्मा 5 और मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने 3, सैम करन एवं आदिल रशीद ने 2-2 और स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी को आउट करके रिकॉर्ड 564वां विकेट लिया और तेज़ गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा (563) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। एंडरसन अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं और उनसे आगे तीनों गेंदबाज (अनिल कुंबले, शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन) स्पिनर हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 332 एवं 423/8 भारत: 292 एवं 345 (केएल राहुल 149, ऋषभ पंत 114, जेम्स एंडरसन 3/45)