पहला सत्र: भारत ने दूसरे दिन के स्कोर 174/6 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन लंच तक 79 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए थे। तीसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाये। भारत के लिए पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया और पहली पारी में ऐसा करने वाले सिर्फ 26वें भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े, लेकिन मोईन अली की गेंद पर 56 रन बनाकर उनके आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। सीरीज में पहला मैच खेल रहे जडेजा ने हनुमा विहारी का बखूबी साथ दिया और पहले सत्र के बाद वह 41 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ इशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद थे। दूसरा सत्र: लंच के बाद 83वें ओवर में 249 के स्कोर पर इशांत शर्मा (4) और 86वें ओवर में 260 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (1) आउट हो गए, लेकिन रविंद्र जडेजा (नौवां अर्धशतक) ने 86 रनों की शानदार और नाबाद पारी खेलकर भारत को 292 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (0) के साथ 32 रन जोड़े, लेकिन बुमराह के रन आउट होने से वह शतक बनाने से चूक गए। भारतीय टीम 95 ओवर में ऑल आउट हुई और इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और मोईन अली ने 2-2 और स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम करन एवं आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी के आधार पर 40 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने चायकाल तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 60 रनों की हो गई थी। एलिस्टेयर कुक 13 और कीटन जेनिंग्स 7 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरा सत्र: चाय के बाद इंग्लैंड को कीटन जेनिंग्स के रूप में पहला झटका 13वें ओवर में 27 के स्कोर पर लगा। जेनिंग्स को 10 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद मोईन अली भी रविंद्र जडेजा की गेंद पर सिर्फ 20 रन बनाकर 28वें ओवर में 62 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद अपनी करियर की आखिरी पारी खेल रहे एलिस्टेयर कुक ने जो रुट के साथ मिलकर तीसरे दिन इंग्लैंड को तीसरा झटका नहीं लगने दिया और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 43 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 114 था। आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने 34 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाये। स्टंप्स के समय कुक 46 और रुट 29 रन बनाकर नाबाद थे और दोनों के बीच 52 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। तीसरे दिन के बाद इंग्लैंड की कुल बढ़त 154 रनों की हो गई थी और अब भारतीय टीम चौथे दिन मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी, नहीं तो यह मैच भी इंग्लैंड के पक्ष में चला जाएगा। दूसरी तरफ एलिस्टेयर कुक भी अपनी आखिरी पारी में शतक लगाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की भरपूर कोशिश करेंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 332 एवं 114/2 (एलिस्टेयर कुक 46*, मोहम्मद शमी 1/32) भारत: 292 (रविंद्र जडेजा 86*, मोईन अली 2/50)