England vs India, 5th Test, Day 2: इंग्लैंड के 332 के जवाब में स्टंप्स के समय भारत - 174/6

पहला सत्र: पहले दिन के स्कोर 198/7 के स्कोर से आगे खेलते हुए लंच तक इंग्लैंड ने 115 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए हैं। पहले सत्र में इंग्लैंड ने 25 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाये और भारतीय टीम एक बार फिर आखिरी के कुछ विकेट जल्दी लेने में असफल रही। अपने 29वें जन्मदिन के मौके पर जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया और इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचा दिया। लंच तक उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (36*) के साथ नौवें विकेट के लिए 90 रन जोड़ लिए थे और 63 रन बनाकर नाबाद थे। लंच से पहले भारत को एकमात्र सफलता आदिल राशिद (15) के रूप में मिली, जिन्हें 214 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। दूसरा सत्र: लंच के बाद इंग्लैंड की टीम 122 ओवर में 332 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने 89 रनों की शानदार पारी खेली और नौवें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। ब्रॉड ने 38 रनों की बढ़िया पारी खेली और उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया। आखिरी विकेट के लिए बटलर ने जेम्स एंडरसन के साथ 20 रन जोड़े, लेकिन जडेजा ने उन्हें भी आउट किया और जन्मदिन के मौके पर वह शतक बनाने से चूक गए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार और इशांत शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। भारतीय टीम की शुरुआत हालाँकि अच्छी नहीं रही और शिखर धवन दूसरे ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और चाय के समय तक टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। चाय के समय राहुल 35 और पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद थे और भारत का स्कोर 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 53 था। दूसरे सत्र के अंत तक राहुल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। तीसरा सत्र: चाय के बाद केएल राहुल 37 रन बनाकर 70 के स्कोर पर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद पुजारा (37) ने कोहली के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 33वें ओवर में 101 के स्कोर पर उन्हें एंडरसन ने आउट करके भारत को तीसरा और उसके तुरंत बाद अजिंक्य रहाणे को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर भारत को चौथा झटका दिया। यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 49 के निजी स्कोर पर उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट करके भारत को सबसे बड़ा झटका दिया। ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर चलते बने। हनुमा विहारी (25*) ने इसके बाद रविंद्र जडेजा (8*) के साथ मिलकर टीम को सातवां झटका नहीं लगने दिया और स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 51 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 था। तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में इंग्लैंड के 332 रनों से 158 रनों से पीछे है। अब देखना है कि क्या कल भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर को पार कर पाती है या नहीं? संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 332 (जोस बटलर 89, रविंद्र जडेजा 4/79) भारत: 174/6 (विराट कोहली 49, जेम्स एंडरसन 2/20)