भारत और इंग्लैंड के बीच आज से एजबेस्टन में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ और स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 285/9 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट (80) और जॉनी बैर्स्टो (70) ने अर्धशतक लगाया, वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। दूसरे दिन भारत की निगाहें इंग्लैंड को 300 से पहले ऑल आउट करने पर होगी। पहला सत्र पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने संभली हुई शुरुआत की। लंच तक मेजबानों ने 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 83 का स्कोर बना लिया था। कीटन जेनिंग्स 38 और कप्तान जो रुट 31 रन बनाकर बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड को पहले सत्र में एकमात्र झटका नौवें ओवर में 26 के स्कोर पर एलिस्टेयर कुक के रूप में लगा, जिन्हें अश्विन ने अपने दूसरे ही ओवर में 13 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन भेजा। दूसरा सत्र दूसरे सत्र में भारत को दो सफलता मिली। मोहम्मद शमी ने 98 के स्कोर पर कीटन जेनिंग्स (42) को और 112 के स्कोर पर डेविड मलान (8) को आउट करके इंग्लैंड को झटका दिया। हालाँकि जो रुट ने एक छोर संभाले रखा और चाय तक जॉनी बैर्स्टो के साथ चौथे विकेट के लिए उन्होंने 51 रनों की साझेदारी निभा ली थी। इस दौरान रुट ने अपना 41वां अर्धशतक भी पूरा किया। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 163/3 था और रुट 65 एवं बैर्स्टो 27 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 26 ओवर में दो विकेट खोकर 80 रन बनाये। रुट ने जेनिंग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। तीसरा सत्र: तीसरे सत्र में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया। चाय से स्टंप्स के बीच में इंग्लैंड ने 34 ओवर में 122 रन बनाये, लेकिन उन्हें 6 विकेट भी गँवाने पड़े। जो रुट (80) और जॉनी बैर्स्टो (70, 18वां अर्धशतक) ने चौथे विकेट के लिए 104 रन जोड़े, लेकिन कोहली के बेहतरीन थ्रो पर रुट के रन आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। अगले 27 रनों में इंग्लैंड के चार विकेट गिरे। रुट और बैर्स्टो के अलावा जोस बटलर खाता खोले बिना और बेन स्टोक्स 21 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन और आदिल राशिद (13) ने आठवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन 278 के स्कोर पर राशिद और 283 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड चलते बने। स्टंप्स के समय सैम करन 24 और जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद थे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक चार, मोहम्मद शमी ने दो और इशांत शर्मा एवं उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया है। इंग्लैंड ने इस टेस्ट के साथ एक अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उनका 1000वां टेस्ट है और यह रिकॉर्ड बनाने वाली इंग्लैंड पहली टीम है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (812) दूसरे और भारत (523*) चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम के अंतिम एकादश में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा भी अंतिम XI में जगह नहीं बना पाए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 285/9 (जो रुट 80, जॉनी बैर्स्टो 70, अश्विन 4/60, मोहम्मद शमी 2/64)