भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर सिमट गई और 194 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 110/5 का स्कोर बना लिया है। इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। चौथे दिन भारत को जीत के लिए 84 रनों की और इंग्लैंड को 5 विकेट की जरूरत है, अब देखना है कि कल कौन सी टीम बाजी मारती है? भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के ऊपर होगी, जो 43 रन बनाकर नाबाद हैं। पहला सत्र: दूसरे दिन के स्कोर 9/1 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 30.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में जबरदस्त झटके दिए। रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नज़र आये। कीटन जेनिंग्स 8, जो रुट 14, डेविड मलान 20, जॉनी बैर्स्टो 28 और बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर आउट हुए। लंच के समय जोस बटलर एक रन बनाकर नाबाद थे। रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने लंच तक 3-3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 30 ओवर में 77 रन बनाये, लेकिन अपने पांच विकेट भी गँवा दिए। इंग्लैंड की कुल बढ़त लंच तक 99 रनों की हो गई थी। दूसरा सत्र: लंच के ठीक बाद इशांत शर्मा ने जोस बटलर (1) को भी आउट करके एक ही ओवर में तीन विकेट ले लिए। 31वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 85/4 से 87/7 हो गया, लेकिन इसके बाद सैम करन ने आदिल राशिद के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 135 के स्कोर पर उमेश यादव ने आदिल राशिद (16) को आउट करके इंग्लैंड को झटका दिया, लेकिन इसके बाद सैम करन ने पहला टेस्ट अर्धशतक लगाकर भारत को निराश कर दिया। करन ने नौवें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड (11) के साथ 41 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम की बढ़त को 190 के करीब पहुंचा दिया। ब्रॉड को 176 के स्कोर पर आउट करके इशांत शर्मा ने पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। चाय से पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन बनाकर ऑल आउट हुई और भारत को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला। सैम करन 63 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए और जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहे। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 22.2 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाये। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट लिया। इस सत्र में खराब रोशनी के कारण कुछ देर का खेल रुका था। तीसरा सत्र: चाय के बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को मुरली विजय (6) के रूप में पहला झटका 19 के स्कोर पर लगा। इसके बाद 22 के स्कोर पर शिखर धवन (13) भी आउट हो गए। यह दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ 24 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 46 के स्कोर पर राहुल भी 13 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (2) और रविचंद्रन अश्विन (13) भी सस्ते में आउट हो गए और भारत का स्कोर 78/5 हो गया। हालाँकि इसके बाद विराट कोहली (43*) और दिनेश कार्तिक (18*) ने भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया और छठे विकेट के लिए दोनों 32 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। चौथे दिन भारत को जीत के लिए 84 रनों की और इंग्लैंड को 5 विकेट की जरूरत है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड 2 और जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स एवं सैम करन एक-एक विकेट ले चुके हैं। भारत ने तीसरे सत्र में 36 ओवर खेलकर 110 रन बनाए, लेकिन पांच विकेट भी गँवाए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 287 एवं 180 (सैम करन 63, इशांत शर्मा 5/51) भारत: 274 एवं 110/5 (विराट कोहली 43*, स्टुअर्ट ब्रॉड 2/29)