ENG v IND: 5 चीज़ें जो सीमित ओवर सीरीज़ के विजेता को निर्धारित करेंगी

कलाइयों के स्पिनर

वर्तमान क्रिकेट में कलाइयों के स्पिनर का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में कलाई के स्पिनर अपने दम पर मैच को एक तरफा करने में कारगर साबित हो रहे हैं। कलाई स्पिनर अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसा कर पैवेलियन की राह आसानी से दिखा रहे हैं। इस लिहाज से भारतीय टीम के पास चाइनामैन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इंग्लैंड की पिचों पर अपना कमाल दिखा सकती है। दोनों ही स्पिन गेंदबाज फॉर्म में हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में आदिल रशीद जैसा स्पिनर मौजूद है। जो कि अपने घरेलू मैदानों को अच्छे से समझर कर भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में इंग्लैंड और भारत के बीच सीमित ओवरों की सीरीज में स्पिनरों के बीच होने वाली जंग भी देखने में मजेदार होगी।