भारतीय बल्लेबाज़ों का मध्य क्रम में योगदान
पिछले कुछ मैचों से देखा गया है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में टॉप तीन बल्लेबाज टीम के लिए हर मोर्चे पर रन स्कोर कर रहे हैं। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से एक खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में जरूर 40 ओवरों तक टीम का साथ देता ही है। भारतीय क्रिकेट टीम में जहां टॉप ऑर्डर मजबूत नींव डाल रहा है तो वहीं भारत का मध्य क्रम भी किसी से कम नहीं है। भारतीय टीम के मध्य क्रम में महेंद्र सिंह धोनी जैसा बल्लेबाज फॉर्म है और मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया के मध्य क्रम में हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर भी मौजूद है जो आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए भी मशहूर हैं। पांड्या एक ऐसे बल्लेबाज के तौर अपनी पहचान बना चुके हैं जो मैदान पर आते ही लंबे शॉट खेलना शुरू कर देते हैं। वहीं बाकि बची जगह में दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना और केएल राहुल में से टीम इंडिया को बेस्ट दो को चुनना होगा। तीनों ही खिलाड़ी फॉर्म हैं और मध्य क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।