इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को 60 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की पहली पारी के 246 के जवाब में भारत ने 273 रन बनाये और 27 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 271 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन ही सिर्फ 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोईन अली को मैच में 9 विकेट लेने और पहली पारी में 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मैन ऑफ़ मैच चुना गया। पहला सत्र तीसरे दिन के स्कोर 260/8 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 96.1 ओवर में 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को 244 रनों की बढ़त प्राप्त हुई और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला। चौथे दिन पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने स्टुअर्ट ब्रॉड को खाता खोले बिना आउट कर दिया। इसके बाद सैम करन 46 रन बनाकर रन आउट हो गए। जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा इशांत शर्मा ने दो और रविचंद्रन अश्विन एवं जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और 22 के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे। केएल राहुल 0, चेतेश्वर पुजारा 5 और शिखर धवन 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (10*) और अजिंक्य रहाणे (13*) ने टीम को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच के समय भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए थे और उन्हें जीत के लिए अभी भी 199 रनों की जरूरत थी। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया था। दूसरा सत्र: दूसरे सत्र में भारत ने 33 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये और चाय के समय स्कोर 53 ओवर में 126/4 था। विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला, लेकिन चाय से ठीक पहले कोहली के आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। कोहली ने अपना 19वां अर्धशतक लगाया, लेकिन मोईन अली ने उन्हें 58 के स्कोर पर आउट करके मैच को एक तरह से इंग्लैंड की तरफ झुका दिया है। चाय के समय अजिंक्य रहाणे 44 और हार्दिक पांड्या खाता खोले बिना खेल रहे थे। तीसरा सत्र: चाय के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या खाता खोले बिना बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने 12 गेंद में 18 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन मोईन अली ने 150 के स्कोर पर उनको आउट करके भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर दी। अजिंक्य रहाणे ने अपना 14वां अर्धशतक लगाया, लेकिन 51 रन बनाकर वह भी मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए और भारत की हार यहाँ अब तय दिखने लगी थी। इशांत शर्मा अपने जन्मदिन पर खाता नहीं खोल पाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। इस समय भारत का स्कोर 154/8 हो गया था और जीत के लिए अभी भी 91 रनों की जरूरत थी। मोईन अली ने इसके बाद 163 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (8) को आउट करके इंग्लैंड की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। अश्विन ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन 69.4 ओवर में भारतीय टीम 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने 60 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली। भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 61 रनों में गँवा दिए और यही हार का प्रमुख कारण बना। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा चार और जेम्स एंडरसन एवं बेन स्टोक्स ने दो-दो और स्टुअर्ट ब्रॉड एवं सैम करन ने एक-एक विकेट लिया। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 सितम्बर से ओवल में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 246 एवं 271 भारत: 273 एवं 184 (विराट कोहली 58, अजिंक्य रहाणे 51, मोईन अली 4/71)