पहला सत्र: रोज बाउल, साउथैम्पटन में आज से इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ही ओवर में कीटन जेनिंग्स खाता खोले बिना जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आठवें ओवर में जो रुट भी सिर्फ 4 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। यह इशांत का 250वां टेस्ट विकेट था। इसके बाद 28 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉनी बैर्स्टो 6 और 36 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर एलिस्टेयर कुक 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर (13*) और बेन स्टोक्स (12*) ने टीम को संभाला और लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच तक इंग्लैंड ने 57/4 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किये और क्रिस वोक्स की जगह सैम करन एवं ओली पोप की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया। कोहली (39 टेस्ट) ने अपनी कप्तानी में पहली बार टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरा सत्र: इंग्लैंड ने लंच के स्कोर 57/4 से आगे खेलते हुए चायकाल तक 51 ओवर में 137/6 का स्कोर बना लिया था। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 27 ओवर में दो विकेट खोकर 82 रन बनाये। लंच के बाद इंग्लैंड को पहला झटका 27वें ओवर में 69 के स्कोर पर जोस बटलर (21) और दूसरा झटका 35वें ओवर में बेन स्टोक्स (23) के रूप में लगा और स्कोर 86/6 हो गया। ये दोनों विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। हालाँकि इसके बाद मोईन अली (30*) और सैम करन (27*) ने चाय तक इंग्लैंड को कोई झटका नहीं लगने दिया और सातवें विकेट के लिए दोनों ने 53 रन जोड़ लिए थे, जो इस पारी की अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी थी। तीसरा सत्र: तीसरे सत्र में इंग्लैंड की पहली पारी 76.4 ओवर में 246 रनों पर समाप्त हुई। सैम करन ने 78 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 250 के पास पहुंचाया। मोईन अली (40) के साथ सातवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ने के बाद सैम करन ने स्टुअर्ट ब्रॉड (17) के साथ नौवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार भी पहुंचाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने दो-दो एवं हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया। भारत ने जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 11 और शिखर धवन 3 रन बनाकर नाबाद थे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 246 ( सैम करन 78, जसप्रीत बुमराह 3/46) भारत: 19/0