England vs India, 4th Test, Day 3: स्टंप्स के समय दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 260/8, 233 रनों की बढ़त

पहला सत्र दूसरे दिन के स्कोर 6/0 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक 31.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे। पहले सत्र में इंग्लैंड ने 27.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाये। इंग्लैंड को पहला झटका 13वें ओवर में एलिस्टेयर कुक (12) के रूप में लगा, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मोईन अली (9) भी 16वें ओवर में 33 के स्कोर पर आउट हो गए। मोईन अली को इशांत शर्मा ने आउट किया। हालाँकि इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और कीटन जेनिंग्स ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 59 रन जोड़े, लेकिन लंच से ठीक पहले कीटन जेनिंग्स 36 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। लंच के समय रुट 30 रन बनाकर खेल रहे थे और इंग्लैंड की बढ़त 65 रनों की हो गई थी। दूसरा सत्र इंग्लैंड ने चाय तक 58 ओवर में 152/5 का स्कोर बना लिया था। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 26.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाये। लंच के बाद पहली ही गेंद पर जॉनी बैर्स्टो खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद जो रुट (48) ने बेन स्टोक्स के साथ 30 रन जोड़े, लेकिन मोहम्मद शमी की एक बेहतरीन थ्रो पर वह रन आउट हो गए। चाय के समय तक बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने छठे विकेट के लिए 30 रन जोड़ लिए हैं। स्टोक्स 20 और बटलर 22 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में मोहम्मद शमी को एक सफलता हाथ लगी। इंग्लैंड के पास चाय तक 125 रनों की बढ़त हो गई थी। तीसरा सत्र तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 92 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 233 रनों की हो गई है। चाय के बाद जोस बटलर ने अपना नौवां अर्धशतक लगाया और 69 रनों की पारी खेली। बटलर ने बेन स्टोक्स (30) के साथ छठे विकेट के लिए 56 और सातवें विकेट के लिए सैम करन के साथ 55 रनों की साझेदारी निभाई और टीम की बढ़त को 200 के पार पहुंचाया। सैम करन ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए आदिल राशिद (11) के साथ 27 रन जोड़े। इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में 34 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये और सैम करन 37 रन बनाकर नाबाद थे। शमी ने स्टंप्स से ठीक पहले आदिल राशिद को चलता किया। भारत की तरफ से अभी तक मोहम्मद शमी ने 3, इशांत शर्मा ने 2 और रविचंद्रन अश्विन एवं जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 246 एवं 260/8 (जोस बटलर 69, शमी 3/53) भारत: 273

Edited by Staff Editor