पहला सत्र: इंग्लैंड के 246 के जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे। दूसरे दिन आठवें ओवर में 37 के स्कोर पर भारत को पहला झटका केएल राहुल (19) के रूप में लगा। राहुल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडबल्यू किया। इसके बाद 18वें ओवर में 50 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने शिखर धवन (23) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालाँकि इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने टीम को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच के समय भारत का स्कोर 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 था। चेतेश्वर पुजारा 28 और विराट कोहली 25 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 50 रन जोड़ लिए थे। पहले सत्र में भारत ने 27 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाये। दूसरा सत्र: दूसरे दिन चाय के समय तक भारत ने 56.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे। लंच से चाय के बीच में भारत ने 25.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया और तीसरे विकेट के लिए कप्तान कोहली के साथ 92 रन जोड़े। हालाँकि कोहली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 42वें ओवर में 142 के स्कोर पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 47वें ओवर में 161 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 29 गेंद खेलकर खाता नहीं खोला और चायकाल से ठीक पहले मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए। चाय के समय चेतेश्वर पुजारा 70 रन बनाकर नाबाद थे और भारत पहली पारी में इस समय 65 रन पीछे थी। तीसरा सत्र: तीसरे सत्र की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही और 181/5 से स्कोर 195/8 हो गया। मोईन अली ने चाय के बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (4), रविचंद्रन अश्विन (1) और मोहम्मद शमी (0) को आउट करके भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर दी। हालाँकि चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और इशांत शर्मा (14) के साथ नौवें विकेट के लिए 32 और जसप्रीत बुमराह (6) के साथ दसवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को न सिर्फ बढ़त दिलाई, बल्कि अपना 15वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। चेतेश्वर पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को 27 रनों की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 63 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 और सैम करन एवं बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं और अभी वो भारत से 21 रन पीछे हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 246 एवं 6/0 भारत: 273 (चेतेश्वर पुजारा 132*, मोईन अली 5/63)