मध्यक्रम- चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर
चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से इंग्लैंड में ही थे जहां वह यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। इसके बावजूद प्लेइंग में उनका स्थान पक्का नहीं दिखता क्योंकि काउंटी मैचों में उन्होंने बल्ले से कुछ खास खेल नहीं दिखाया है।
कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का टीम में जगह तय ही है। इनके अलावा केएल राहुल को भी मध्यक्रम में आजमाया जा सकता है जैसा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में हुआ था।
इसके साथ ही अगर टीम में एक एक्सट्रा मध्यक्रम के बल्लेबाज को जगह मिलती है तो उसके लिए करुण नायर और रोहित शर्मा के बीच जंग होगी। इसमें नायर के सेलेक्ट होने के ज्यादा चांस हैं क्योंकि रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
Edited by Staff Editor