विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक
यह बात सभी को पता है कि टीम इंडिया विदेशी दौरे पर दो विकेटकीपर के साथ जाती है। इंग्लैंड दौरे के लिए वो दो विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक हो सकते हैं।
पिछले एक साल में साहा टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया है और उनसे शायद ही कोई गलती हुई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे तक वह टीम के मुख्य विकेटकीपर थे लेकिन चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका सीरीज के अंतिम मैच और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाने की वजह से उनके स्थान को खतरा हो गया है।
दिनेश कार्तिक के हालिया फॉर्म को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में उनकी दावेदारी भी मजबूत है। प्लेइंग में कोई भी रहे लेकिन एक बात पक्की है कि दौरे के लिए इन दोनों का जाना तय लग रहा है।
Edited by Staff Editor