इंग्लैंड और भारत के बीच आज से शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हो रही बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया। यहाँ तक कि अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है, लेकिन सूत्रों के अनुसार खबर यह है कि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में डेविड मलान की जगह ओली पोप को तो कल ही टीम में शामिल कर लिया गया था और इसके अलावा खबर यह है कि बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में जगह मिली है। अब देखना है कि कल पूरे दिन का खेल हो पाता है या नहीं, क्योंकि अगले चार दिन भी लंदन में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इस टेस्ट मैच का परिणाम निकलना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन अगर बारिश ने मौका दिया तो एजबेस्टन के बाद फिर एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम सीरीज में फ़िलहाल 0-1 से पीछे चल रही है और इस मैच में जीत हासिल कर वो सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी। विराट कोहली के अलावा पहले टेस्ट में सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे और इस मैच में कोहली के अलावा भी बाकी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट की जीत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी, हालाँकि उन्हें भी बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है कि पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी।