इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबानों ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। भारत के 107 के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय क्रिस वोक्स के बेहतरीन शतक और जॉनी बैर्स्टो की 93 रनों की शानदार पारी की बदौलत 357/6 का स्कोर बना लिया है और उनकी बढ़त 250 रनों की हो गई है। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 89/4 और 131/5 का स्कोर हो गया था लेकिन वोक्स और बैर्स्टो की साझेदारी ने भारत की मेहनतों पर पानी फेर दिया। अब देखना है कि कल इंग्लैंड की यह पारी कहां पर जाकर रूकती है और क्या भारतीय टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर पाएगी? इसके अलावा बचे हुए दो दिन बारिश और खराब रोशनी को देखते हुए इंग्लैंड की टीम भारत को ज्यादा से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी करवाना चाहेगी, ताकि उन्हें 10 विकेट लेने का मौका मिल सके। पहला सत्र भारत को दूसरे दिन 107 रनों पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक 24.4 ओवर में 89/4 का स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अब भारत से सिर्फ 18 रन पीछे है। तीसरे दिन लंच के बाद दूसरे सत्र में मेजबान टीम भारत के ऊपर बढ़त बनाकर एक मजबूत स्कोर तक बढ़ने का प्रयास करेगी, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम चार विकेट लेने के बाद इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑल आउट करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड को आज का पहला झटका आठवें ओवर में 28 के स्कोर पर कीटन जेनिंग्स (11) के रूप में लगा, जिन्हें मोहम्मद शमी ने एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद नौवें ओवर में इशांत शर्मा ने एलिस्टेयर कुक (21) को भी विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को 32 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। यहाँ से कप्तान जो रुट ने पहला मैच खेल रहे ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। 22वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने ओली पोप को 28 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 77/3 कर दिया। इसके बाद लंच से ठीक पहले मोहम्मद शमी ने जो रुट (19) को आउट करके इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका दिया। लंच के समय जॉनी बैर्स्टो 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरा सत्र लंच के बाद जॉनी बैर्स्टो ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े और इंग्लैंड को बढ़त दिलाई। हालाँकि 131 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने बटलर को 24 के निजी स्कोर पर चलता किया, लेकिन इसके बाद बैर्स्टो और क्रिस वोक्स ने बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए न सिर्फ टीम को 200 के पार पहुंचाया, बल्कि इंग्लैंड की बढ़त को भी 100 के पार ले गए। बैर्स्टो (19वां अर्धशतक) के साथ वोक्स ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 55 ओवर में 230/5 था और उस समय बैर्स्टो 62 एवं वोक्स 55 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 30.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये। तीसरा सत्र: चाय के बाद भी जॉनी बैर्स्टो और क्रिस वोक्स ने अपनी साझेदारी जारी रखी और शतकीय साझेदारी पूरा करने के बाद टीम को 300 और बढ़त को 200 के पार पहुंचाया। क्रिस वोक्स ने अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया और मैच में भारत की वापसी की सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया। बैर्स्टो हालाँकि अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और हार्दिक पांड्या की गेंद पर कार्तिक को विकेट के पीछे कैच दे बैठे, लेकिन उससे पहले उन्होंने वोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी निभाई। खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर 81 ओवर में 357/6 था और वोक्स 120 एवं सैम करन 22 रन बनाकर नाबाद थे। आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने 26 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने अभी तक 3, हार्दिक पांड्या ने 2 और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 107 इंग्लैंड: 357/6 (क्रिस वोक्स 120*, जॉनी बैर्स्टो 93, मोहम्मद शमी 3/74)