England vs India, 2nd Test, Day 2: भारतीय टीम 107 रन बनाकर ऑल आउट, जेम्स एंडरसन ने लिए 5 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बारिश के जबरदस्त प्रभाव के बीच भारत ने दूसरे दिन 35.2 ओवर बल्लेबाजी की और स्टंप्स से पहले पूरी टीम सिमट गई। तीसरे दिन भारतीय टीम भी इंग्लैंड को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की कोशिश करेगी। जेम्स एंडरसन ने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया था और इसी वजह से टॉस भी दूसरे ही दिन संभव हो पाया। भारतीय टीम ने इस टेस्ट में दो बदलाव किये और शिखर धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स और डेविड मलान की जगह ओली पोप को मौका दिया गया। ओली पोप इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले 687वें खिलाड़ी बने। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मुरली विजय (0) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। विजय को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया। इसके बाद सातवें ओवर में केएल राहुल भी 8 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद फिर से बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और उस समय भारत का स्कोर 6.3 ओवर में 11/2 था। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 1-1 रन बनाकर नाबाद थे। लंच के बाद खेल शुरू तो हुआ लेकिन सिर्फ 2 ओवर का ही खेल हो पाया और इस दौरान भारत ने चेतेश्वर पुजारा का भी विकेट गँवा दिया। पुजारा 1 रन बनाकर रन आउट हुए और उनके आउट होने के तुरंत बाद ऐसी तेज़ बारिश आई कि काफी देर तक तक मैच नहीं शुरू हो पाया। विराट कोहली 3 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 8.3 ओवर में 15/3 था। हालाँकि बारिश ने आखिरी सत्र में कोई खलल नहीं डाला और इसमें कुल मिलाकर ओवर हुए। 15/3 के स्कोर से कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारत को 49 के स्कोर पर पहुंचाया, लेकिन क्रिस वोक्स ने कोहली को 24 के निजी स्कोर पर आउट करके बड़ा झटका दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या 11 और दिनेश कार्तिक सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और 25वें ओवर में स्कोर 62/6 था। अश्विन ने रहाणे के साथ मिलकर थोड़ी देर के लिए विकेट गिरने का सिलसिला रोका, लेकिन 30वें ओवर में 84 के स्कोर पर रहाणे भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 34वें ओवर में 96 के स्कोर पर कुलदीप यादव भी खाता खोले बिना आउट हो गए और अगले ओवर में बहुत ही बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी सत्र में भारत ने 26.5 ओवर में 92 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट भी गँवा दिए। मोहम्मद शमी ने 3 गेंदों में 10 रन बनाकर भारत को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 36वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने इशांत शर्मा (0) को आउट करके भारत को ऑल आउट करने के साथ पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे किये। एंडरसन के अलावा क्रिस वोक्स ने 2 और स्टुअर्ट ब्रॉड एवं सैम करन ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 107 (आर अश्विन 29, जेम्स एंडरसन 5/20)

Edited by Staff Editor