इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को एक पारी और 159 रनों के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 107 रन बनाये, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 396/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और जवाब में भारत ने दूसरी पारी में भी सिर्फ 130 रन बनाये। क्रिस वोक्स को उनके पहले शतक और मैच में चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहला सत्र: इंग्लैंड ने कल के स्कोर 357/6 से आगे खेलते हुए 396/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और 289 रनों की विशाल बढ़त के साथ भारत के ऊपर दबाव बना दिया है। सैम करन ने 40 रनों की तेज़ पारी खेली और उनके आउट होते ही जो रुट ने पारी घोषित की। करन ने क्रिस वोक्स के साथ सातवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई। वोक्स 137 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने आज 7.1 ओवर में एक विकेट खोकर 39 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 3-3 और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया। जवाब में दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मुरली विजय लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। विजय के विकेट के साथ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज बने। एंडरसन ने साथ ही लॉर्ड्स में 100 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया। विजय को आउट करने के बाद एंडरसन ने केएल राहुल (10) को भी सातवें ओवर में चलता किया। बारिश के कारण जब अंपायरों ने लंच लेने का फैसला लिया, तब भारत का स्कोर 9 ओवर में 17/2 और और अभी भी टीम 272 से पीछे है। लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 5 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरा सत्र: बारिश के बाद मैच जब फिर से शुरु हुआ तो रहाणे और पुजारा ने कुछ देर तक विकेट गिरने के सिलसिले को रोका, लेकिन 19वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने रहाणे (13) को 35 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद 27वें ओवर में ब्रॉड ने पुजारा (17) को भी बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया। भारतीय टीम की हालत तब ज्यादा खराब हो गई, तब 31वें ओवर में ब्रॉड ने दो लगातार गेंदों पर विराट कोहली (17) और दिनेश कार्तिक (0) को आउट किया और भारत का स्कोर 61/6 हो गया था। 32 ओवर में जब भारत का स्कोर 66/6 था, तभी बारिश आ गई। उस समय हार्दिक पांड्या 1 और अश्विन खता खोले बिना खेल रहे थे। तीसरा सत्र: अश्विन और हार्दिक पांड्या ने सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन 116/6 के स्कोर पर पांड्या 26 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद इंग्लैंड ने अगले 14 रनों में बचे हुए तीन विकेट लेकर एक बेहतरीन जीत हासिल की। भारतीय टीम 47 ओवर में सिर्फ 130 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने एक पारी और 159 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। रविचंद्रन अश्विन 33 रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों पारियों में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4-4 और क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिया। इस टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल भी हो गए और इसी वजह से वह आज इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं आये। मैदान से बाहर रहने के कारण उन्हें बल्लेबाजी का मौका भी भारत के तीन विकेट गिरने के बाद मिला और बल्लेबाजी के दौरान अपने कमर में तकलीफ के कारण वह काफी असहज दिख रहे थे। भारतीय टीम यह उम्मीद करेगी कि तीसरे टेस्ट से पहले कोहली फिट हो जाएँ, वरना टीम की दिक्क्तें और बढ़ जाएंगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 107 एवं 130 (अश्विन 33*, जेम्स एंडरसन 4/23, स्टुअर्ट ब्रॉड 4/44) इंग्लैंड: 396/7 (क्रिस वोक्स 137*, हार्दिक पांड्या 3/66 )