ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की जीत लगभग तय हो चुकी है। जीत के लिए 521 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 311/9 का स्कोर बना लिया है और ऐसे में कल भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता ही है। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया, लेकिन टेस्ट में भारत का पलड़ा दूसरे ही दिन से काफी भारी रहा। गौरतलब है कि पांच टेस्ट की सीरीज में फ़िलहाल भारत 0-2 से पीछे चल रहा है। पहला सत्र 521 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने तीसरे दिन के स्कोर 23/0 से आगे खेलते इंग्लैंड ने लंच तक 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे। चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड को चार झटके लगे और इस मैच में उनकी हार लगभग निश्चित हो चुकी है। इंग्लैंड ने आज के पहले सत्र में 26 ओवर खेले और चार विकेट खोकर 61 रन बनाये। एलिस्टेयर कुक 17, कीटन जेनिंग्स 13, कप्तान जो रुट 13 और ओली पोप 16 रन बनाकर आउट हुए। लंच के समय जोस बटलर 19 और बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से लंच तक इशांत शर्मा ने 2 और मोहम्मद शमी एवं जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया था। दूसरा सत्र दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों को निराश होना पड़ा और जोस बटलर एवं बेन स्टोक्स की अविजित शतकीय साझेदारी के कारण दूसरे सत्र में भारत को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। लंच और चाय के बीच इंग्लैंड ने 27 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 89 रन बनाये। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 62 ओवर में 173/4 था। जोस बटलर अर्धशतक बनाने के बाद 67 और बेन स्टोक्स 42 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने अभी तक पांचवें विकेट के लिए 111 रन जोड़ लिए थे। तीसरा सत्र चाय के बाद भी बटलर और स्टोक्स की साझेदारी जारी रही और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन जोड़े। जोस बटलर ने अपना पहला शतक और बेन स्टोक्स ने अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया। 231/5 के स्कोर पर इंग्लैंड मैच में वापस आते दिख रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर जोस बटलर (106) और जॉनी बैर्स्टो (0) को आउट करके भारत के जीत को तय कर दिया। 231 के स्कोर पर दोहरे झटके के बाद 241 के स्कोर पर इंग्लैंड को क्रिस वोक्स (4) और बेन स्टोक्स (62) के रूप में फिर से दोहरा झटका लगा। हालाँकि यहाँ से आदिल राशिद और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) ने नौवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को 300 के करीब पहुंचाया, लेकिन स्टंप्स से थोड़ी देर पहले जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड को आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया। भारतीय टीम ने चौथे दिन जीत के भरसक प्रयास किये, लेकिन राशिद (30*) और जेम्स एंडरसन (8) ने मैच को पांचवें दिन तक खींच दिया। तीसरे सत्र में इंग्लैंड ने 40 ओवरों में 138 रन बनाकर 5 विकेट गँवाए। भारत की तरफ जसप्रीत बुमराह के 5 विकेटों के अलावा इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 329 एवं 352/7 इंग्लैंड: 161 एवं 311/9 (जोस बटलर 106, बेन स्टोक्स 62, जसप्रीत बुमराह 5/85)