ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप्स तक 307/6 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 97 और अजिंक्य रहाणे ने 81 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा तीन विकेट क्रिस वोक्स ने लिए हैं। अब देखना कि कल भारत की यह पारी कहाँ जाकर रूकती है और क्या कल इंग्लैंड को भी पहली पारी में बढ़िया शुरुआत मिलेगी? पहला सत्र: इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने 26.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। विराट कोहली चार रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सैम करन की जगह बेन स्टोक्स को अंतिम एकादश में मौका दिया। भारतीय टीम में भी तीन बदलाव हुए और मुरली विजय की जगह शिखर धवन, कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया। ऋषभ पंत भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 291वें खिलाड़ी बने। शिखर धवन (35) और केएल राहुल (23) ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पहले घंटे के बाद इंग्लैंड ने बढ़िया वापसी की और 22 रनों के अंदर भारत को तीन झटके लगे। सबसे पहले शिखर धवन को क्रिस वोक्स ने आउट किया और उसके बाद वोक्स ने राहुल को भी चलता किया। लंच से पहले आखिरी ओवर में वोक्स ने ही पुजारा को भी आउट करके पहला सत्र इंग्लैंड के नाम कर दिया। दूसरा सत्र: दूसरे सत्र में भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर टीम को लंच से चाय के बीच में एक भी झटका नहीं लगने दिया। भारत ने दूसरे सत्र में 29.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बनाये। चाय के समय भारत का स्कोर 189/3 था और विराट कोहली 51 एवं अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर नाबाद थे। कोहली ने अपना 18वां और रहाणे ने 13 वां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और सीरीज में पहली बार भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही थी। तीसरा सत्र: कोहली और अजिंक्य रहाणे ने टीम को चाय के बाद टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन दोनों अपना शतक पूरा नहीं कर सके। 241 के स्कोर पर रहाणे 81 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 159 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद हार्दिक पांड्या के साथ 38 रन जोड़ने के बाद विराट कोहली 97 के स्कोर पर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। हार्दिक और ऋषभ ने टीम को सीरीज में पहली बार 300 के पार पहुंचाया, लेकिन स्टंप्स से ठीक पहल जेम्स एंडरसन ने हार्दिक पंड्या को 18 के स्कोर पर आउट करके भारत को छठा झटका दिया। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद थे और भारत का स्कोर 87 ओवर के बाद 307/6 था। अब देखना है कि क्या कल भारतीय टीम 400 का आंकड़ा पार कर पाएगी। भारत ने तीसरे सत्र में 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक क्रिस वोक्स ने तीन और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड एवं आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 307/6 (विराट कोहली 97, अजिंक्य रहाणे 81, क्रिस वोक्स 3/75)