England vs India, 3rd Test, Day 3: भारत ने 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित की, इंग्लैंड को 521 का लक्ष्य

ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी है। पहली पारी में भारत के 329 के जवाब में जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारत ने कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक की बदौलत 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 का असंभव सा लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 23/0 का स्कोर बना लिया था और उन्हें अभी जीत के लिए 498 रनों की जरूरत है। अब देखना है कि क्या यह मैच चौथे दिन ही समाप्त हो जाएगा या मेजबान टीम इसे पांचवें दिन तक ले जा पाएगी? पहला सत्र भारत ने दूसरे दिन के स्कोर 124/2 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में 60 ओवर में 194/2 का स्कोर बना लिया है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को पहले सत्र में कोई झटका नहीं लगने दिया और भारत ने 29 ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन बनाये। लंच के समय कप्तान कोहली 54 और चेतेश्वर पुजारा 56 रन बनाकर नाबाद थे। कोहली ने अपना 19वां और पुजारा ने 18वां अर्धशतक लगाया। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने लंच तक 83 रन जोड़ लिए थे। पहली पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 161 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में लंच तक 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी और उन्होंने मेजबानों को मैच से लगभग बाहर कर दिया है। दूसरा सत्र: लंच से चाय के बीच भारत ने 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाये। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 72वें ओवर में 224 के स्कोर पर पुजारा 72 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाला है और चाय तक चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (17*) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़ लिए हैं। चाय के समय भारत का स्कोर 270/3 है और उनकी कुल बढ़त 438 रनों की हो गई है। चाय के समय कोहली 93 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरा सत्र: चाय के बाद विराट कोहली ने अपना 23वां शतक पूरा किया, लेकिन उसके तुरंत बाद 103 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि हार्दिक पांड्या ने गेंद का फॉर्म बल्ले से भी जारी रखा और 52 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया। अजिंक्य रहाणे ने भी 29 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर आउट हुए और अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी पारी 110 ओवरों में 352/7 के स्कोर पर घोषित की और इस समय कुल बढ़त 520 रनों की हो गई थी। इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रनों का लगभग असंभव मिला। दूसरी पारी में मेजबानों की तरफ से आदिल राशिद ने 3, बेन स्टोक्स ने 2 और जेम्स एंडरसन एवं क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया। विशाल लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं। कीटन जेनिंग्स 13 और एलिस्टेयर कुक 9 रन बनाकर नाबाद थे। अभी इंग्लैंड को जीत के लिए 498 रन और बनाने हैं, वहीं अभी पूरे दो दिन का खेल बाकी है। ऐसे में में मेजबानों के लिए यह टेस्ट बचाना बेहद मुश्किल है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 329 एवं 352/7 (विराट कोहली 103, चेतेश्वर पुजारा 72, हार्दिक पांड्या 52*, आदिल राशिद 3/101) इंग्लैंड: 161 एवं 23/0

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications