इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मेजबानों के खिलाफ मैच पर शिकंजा कस लिया है। भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 124/2 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। पहला सत्र पहले दिन के स्कोर 307/6 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम की पहली पारी रनों पर सिमट गई। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण आज का खेल देर से शुरू हुआ। सही मायने में भारत ने अपने आखिरी चार विकेट सिर्फ 6 रनों के अंदर गँवा दिए। भारत का स्कोर 323/6 से 323/10 हो गया। ऋषभ पंत ने 24, रविचन्द्रन अश्विन ने 14 और मोहम्मद शमी ने 3 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए और इशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ड ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने 3-3 और आदिल राशिद ने एक विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में तेज़ शुरुआत की और लंच तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। एलिस्टेयर कुक 21 और कीटन जेनिंग्स 20 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों ने लंच के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को जबरदस्त झटके दिए। 54 के स्कोर पर एलिस्टेयर कुक (29) और कीटन जेनिंग्स (20) लगातार दो गेंदों में आउट हो गए। इसके बाद 20वें ओवर में 75 के स्कोर पर ओली पोप (10), 25वें ओवर में 86 के स्कोर पर कप्तान जो रुट (15), 30वें ओवर में 108 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (10) और 31वें ओवर में जॉनी बैर्स्टो (15) के आउट होने से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्रिस वोक्स (8), आदिल राशिद (4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट करके पारी में 5 विकेट पूरे किये और इंग्लैंड का स्कोर 128/9 हो गया। यहाँ से जोस बटलर (39) ने जेम्स एंडरसन (1*) के साथ आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़कर टीम को फॉलोऑन से बचाया। इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हुई। लंच से चाय के बीच इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में 115 रन बनाये, लेकिन उन्हें अपने सभी 10 विकेट गंवाने पड़े। भारत को पहली पारी में 168 रनों की बड़ी बढ़त मिली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 5, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 2- 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। तीसरा सत्र भारत ने दूसरी पारी में बेहद तेज़ शुरुआत की और 31 ओवर में 124/2 का स्कोर बनाया। शिखर धवन (44) और केएल राहुल (36) ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई। 12वें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद धवन ने चेतेश्वर पुजारा (33*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। धवन के आउट होने के बाद पुजारा और कप्तान विराट कोहली (8*) ने टीम को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। भारत की बढ़त फ़िलहाल 292 रनों की हो गई है। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है। अब देखना है कि क्या कल भारत अपनी बढ़त को 400-45 के आसपास ले जा पाएगा या नहीं? संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 329 एवं 124/2 (शिखर धवन 44, केएल राहुल 36) इंग्लैंड: 161 (जोस बटलर 39, हार्दिक पांड्या 5/28)