इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया बुरी तरह धाराशायी हुई है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक सब नाकाम साबित हुए हैं। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने एक छोर से टीम को संभाले रखा लेकिन उनका योगदान टीम को जीत नहीं दिला सका। वहीं भारतीय टीम की सलामी जोड़ी इस सीरीज में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में बेदम नजर आई। टीम इंडिया के गेंदबाज भी विकेट झटकने के लिए तरसते रहे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट मैच इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया। जिसके बाद टीम ने सीरीज में अपनी उम्मीदें बचाई रखी लेकिन चौथे टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों एक और करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारत ने इस सीरीज को भी गंवा दिया। ऐसे में इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय है। ऐसे खिलाड़ियों को इस सीरीज के बाद टीम से बाहरा का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों के पर जिनके लिए यह टेस्ट सीरीज आखिरी साबित हो सकती है: #3 मुरली विजय इंग्लैंड के खिलाफ मुरली विजय का जलवा देखने को नहीं मिला। मुरली विजय इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में नाकाम रहे और उनके बल्ले से कोई खास पारी भी नहीं निकली। मुरली विजय को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी गई लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसे में 34 वर्षीय मुरली विजय के लिए यह सीरीज आखिरी साबित हो सकती है।#2 शिखर धवन ऐसा कई बार देखा गया है कि विदेशी धरती पर जाते ही शिखर धवन की फॉर्म में गिरावट आ जाती है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भी शिखर धवन की ये गिरावट देखने को मिली। शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत देने में शिखर धवन फिसड्डी साबित हुए। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआती 6 पारियों में खेलते हुए शिखर धवन सिर्फ 158 रन ही स्कोर कर सके। इतने रनों के साथ वो टीम पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं डाल पाए। वहीं शिखर धवन एक सलामी बल्लेबाज हैं और वो टिककर गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते तो मध्य क्रम पर भी दबाव बढ़ जाता है। ऐसा इस टेस्ट सीरीज में भी काफी बार देखने को मिला। अच्छा खेल न दिखा पाने के कारण अब 32 वर्षीय धवन के टीम में खेलने को लेकर भी तलवार लटकती नजर आ रही है। दरअसल, टीम में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में शिखर धवन के लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है।#1 दिनेश कार्तिक आईपीएल के बाद दिनेश कार्तिक ने सीमित ओवर में भी कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण उनका चयन भी टीम इंडिया में वापस हो गया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कार्तिक ने शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 0, 20, 1, 0 रन स्कोर किए। जिसके बाद उनका टीम से निकलना भी काफी पक्का माना जा रहा था। इसके साथ ही यह टेस्ट सीरीज दिनेश के लिए आखिरी साबित हो सकती है। लेखक: हरशथ प्रभु अनुवादक: हिमांशु कोठारी