England vs India 2018: तीन भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए ये टेस्ट सीरीज आखिरी हो सकती है

#2 शिखर धवन

ऐसा कई बार देखा गया है कि विदेशी धरती पर जाते ही शिखर धवन की फॉर्म में गिरावट आ जाती है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भी शिखर धवन की ये गिरावट देखने को मिली। शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत देने में शिखर धवन फिसड्डी साबित हुए। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआती 6 पारियों में खेलते हुए शिखर धवन सिर्फ 158 रन ही स्कोर कर सके। इतने रनों के साथ वो टीम पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं डाल पाए। वहीं शिखर धवन एक सलामी बल्लेबाज हैं और वो टिककर गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते तो मध्य क्रम पर भी दबाव बढ़ जाता है। ऐसा इस टेस्ट सीरीज में भी काफी बार देखने को मिला। अच्छा खेल न दिखा पाने के कारण अब 32 वर्षीय धवन के टीम में खेलने को लेकर भी तलवार लटकती नजर आ रही है। दरअसल, टीम में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में शिखर धवन के लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है।