England vs India, 3rd Test: विराट कोहली के शानदार शतक पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी है। पहली पारी में भारत के 329 के जवाब में जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारत ने कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक की बदौलत 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 का असंभव सा लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 23/0 का स्कोर बना लिया था और उन्हें अभी जीत के लिए 498 रनों की जरूरत है। विराट कोहली ने अपना 23वां शतक लगाया और 103 रन बनाकर आउट हुए। आइए जानते हैं उनके इस शानदार शतक पर किसने क्या कहा: सरे के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स ट्यूडर ने कहा ' ब्रायन लारा मेरे ऑल टाइम फेवरिट थे, लेकिन कोहली भी अब उनके एकदम नजदीक आ रहे हैं।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कहा 'विराट कोहली लगातार दिखा रहे हैं कि वो कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विपरीत परिस्थितियों में शानदार स्किल के साथ बल्लेबाजी। वो इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।'

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा ' विराट कोहली के शतक के हम लोग आदी हो चुकी हैं। अगर भारत ये मैच जीतता है तो कोहली इस शतक का जमकर लुत्फ उठाएंगे।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा ' विराट कोहली बिना किसी शक के इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं"।

क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा ' रनों की भूख और अनुशासन, यही चीज विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से अलग करती है।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा ' कोहली का कन्वर्जन रेट कमाल का है। 2014 में ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 692 रन बनाए थे और लग रहा है कि यहां भी वो पांचों टेस्ट मैच में रन बनाएंगे।

Edited by Staff Editor