England vs India, 3rd Test: दूसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मेजबानों के खिलाफ मैच पर शिकंजा कस लिया है। भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 124/2 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # हार्दिक पांड्या ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए। हार्दिक ने सिर्फ 29 गेंदों में 5 विकेट ले लिए। गेंद के लिहाज़ से सबसे तेज़ 5 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड हरभजन सिंह (27 गेंद vs वेस्टइंडीज, 2006) के नाम है। # ऋषभ पंत ने अपने पहले ही टेस्ट में एक पारी में 5 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया और डेब्यू में ऐसा करने वाले न सिर्फ पहले भारतीय बल्कि पहले एशियाई विकेटकीपर भी बने। # भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाये। इंग्लैंड में आज तक भारत ने 300 से ऊपर रन बनाने के बाद टेस्ट नहीं गंवाया है। # इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 161 रनों पर ढेर हुई। उनके 10 विकेट 107 रनों में गिर गए। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 54/0 था। # भारत की तरफ से ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दोनों पारियों में सलामी बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन जोड़े। इंग्लैंड में इससे पहले भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड 1986 में सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकान्त ने बनाया था। # इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में भारत ने पिछले चार टेस्ट मैचों में से तीन में पहली पारी की बढ़त हासिल की है। भारत को आज से पहले 2007 और 2011 में, वहीं इंग्लैंड को 2014 में पहली पारी में बढ़त हासिल हुई थी। # अजिंक्य रहाणे ने कल अपने 48वें टेस्ट की 81वीं पारी में 3000 रन पूरे किये थे। गौरतलब है कि उन्होंने 13 पारियों के बाद टेस्ट में अर्धशतक लगाया था।